चंडीगढ़: पंजाब की महिलाओं को जल्द सरकार की तरफ से हर महीने 1100 रुपये दिए जाएंगे। इसकी तैयारी सरकार ने शुरु भी कर दी है। अगले साल मार्च में होने वाले बजट सत्र से इसकी शुरुआत हो जाएगी। इस बात का ऐलान सीएम मान ने खुद एक इंटरव्यू के दौरान किया है। उन्होंने कहा कि कई गारंटियां हमने पहले ही पूरी कर दी है। इस पर काम भी शुरु हो चुका है हालांकि विपक्षी दल इस मुद्दे पर हमेशा सरकार को घेरते रहते हैं।
पंजाब में नहीं है पैसे की कोई कमी
जानकारी के अनुसार, 2022 में विधानसभा चुनाव में कैंपेन के दौरान पंजाब सरकार ने गारंटी दी थी कि महिलाओं को हर महीने 1 हजार रुपये दिए जाएंगे। इसके बाद आम आदमी पार्टी 117 में से 92 विधानसभा सीटे जीतक सत्ता में आ गई और सीएम मान की अगुवाई में सरकार बनी। इसके बाद सरकार ने फ्री बिजली समेत कई सारे वादे पूरे किए परंतु अभी तक एक यही वादा अधूरा रह गया था हालांकि 2025 के लोकसभा चुनाव के दौरान भी यह मुद्दा उठा था। उस समय सीएम मान होशियारपुर में एक जनसभा के दौरान कहा था कि पंजाब में पैसे की कोई कमी नहीं है।
जल्द पूरा करेंगे वादा
सीएम मान ने कहा कि हम इसी साल महिलाओं को 1000 की जगह 1100 रुपये देंगे परंतु बजट आया तो महिलाओं के हाथ निराशा ही लगी हालांकि उस समय भी सरकार ने दावा किया था हम रणनीति बना रहे हैं और जल्द इस वादे को पूरा करेंगे।
2022 में भले ही पंजाब सरकार ने 1100 रुपये देने का ऐलान किया था परंतु इस मामले में हिमाचल आगे निकल गया। हिमाचल प्रदेश में 18 साल से ज्यादा उम्र की महिलाओं को 1500 रुपये देने शुरु कर दिए। वहीं हरियाणा में 1 नवंबर से 21 साल से ज्यादा उम्र की महिलाओं को 2100 रुपये मिलने शुरु हो जाएंगे।