चंडीगढ़ : पंजाब सरकार ने दो सीनियर आईएएस अधिकारियों को अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है। इनमें राहुल भंडारी और विमल कुमार सेतिया अपने मौजूदा कार्यभार के साथ अन्य सौंपे गए विभाग की भी जिम्मेदारी संभालेंगे। आईएएस राहुल भंडारी को तकनीकी शिक्षा और इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग के प्रमुख सचिव के साथ ही अब फ़ूड सिविल सप्लाई एंड कंस्यूमर अफेयर का अतरिक्त कार्यभार सौंपा गया है। इसके साथ ही वह सिविल एविएशन और पब्लिक रिलेशन विभाग में भी प्रमुख सचिव का कार्यभार देखेंगे। इसके साथ ही विमल कुमार सेतिया को ट्रांसपोर्ट सचिव के साथ-साथ अब को-ऑपरेटिव सोसाइटी पंजाब के रजिस्ट्रार की जिम्मेदारी भी सम्भालनि होगी।
