Free सफर वाली महिलाओं की बढ़ी परेशानी
लुधियानाः पंजाब रोडवेज पनबस कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर 18 डिपो बंद कर दिए हैं और रोडवेज बसें रोककर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। इस दौरान सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे पनबस यूनियन के सदस्यों ने कहा कि उन्हें समय पर वेतन नहीं मिल रहा है इस मामले पर सरकार को अल्टीमेटम देते हुए आज उन्होंने पंजाब के 18 डिपो में पंजाब रोडवेज की बसें बंद कर दी हैं। कर्मियों का कहना है कि वह सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर तब तक जारी रखेंगे जब तक उनका वेतन का भुगतान नहीं हो जाता।
उन्होंने कहा कि जिन ड्राइवर और कंडक्टरों की दुर्घटना में मौत हो चुकी है उनके बकाये का भुगतान नहीं होता है, इसलिए उनके द्वारा आज संघर्ष इसी तरह जारी रहेगा। लेकिन रोडवेज की हड़ताल के बाद लुधियाना के बस स्टैंड पर अपने घर जाने या रिश्तेदारों के पास जाने के लिए आए आम यात्री काफी देर तक बस स्टैंड पर पंजाब रोडवेज की बसों का इंतजार करते नजर आए। परेशान हो रहे यात्रियों में खासकर महिलाएं शामिल है जो यात्रा मुफ्त कर रही हैं। इस दौरान बस स्टैंड पर परेशान हो रही कुछ महिलाओं का कहना हैकि वह घर से पैसे भी नहीं लेकर आई है। उन्होंने कहा कि सरकार को चाहिए अगर उन्होंने कोई सुविधा दी है तो उसे पूरा भी किया जाए।