बठिंडाः बीजेपी उम्मीदवार आईएएस परमपाल कौर को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। पिछले कुछ दिनों से परमपाल कौर के इस्तीफे को लेकर माहौल काफी गरमाया हुआ है। वहीं अब पंजाब सरकार ने वीआरएस (VRS) की जगह परमपाल कौर का इस्तीफा मंजूर कर लिया है। जिसके चलते उन्हें वीआरएस के तहत मिलने वाले लाभ नहीं मिलेंगे। बताया जा रहा है कि केंद्र सरकार ने पंजाब सरकार को पत्र लिख कहा था कि उनका इस्तीफा मंजूर कर लिया जाए, जिसके बाद पंजाब सरकार ने इस्तीफे को मंजूरी दे दी। गौरतलब है कि आईएएस परमपाल कौर ने बीजेपी पार्टी ज्वाइन करने के चलते जल्दबाजी में वीआरएस ले ली।
जिसे केंद्र सरकार ने तो मंजूर कर लिया था लेकिन पंजाब सरकार ने मंजूर नहीं किया। यही नहीं पंजाब सरकार ने कहा कि वीआरएस की प्रक्रिया के उल्ट किया अप्लाई किया। वीआरएस लेने के लिए 3 महीने पहले नोटिस देने होता। इसलिए पंजाब सरकार ने परमपाल कौर नोटिस भेज तुरन्त ड्यूटी ज्वाइन करने के लिए कहा। इसके बाद परमपाल कौर का जवाब भी सामने आया था कि वह किसी हालत में ड्यूटी ज्वाइन नहीं करेगी क्योंकि उसने इस्तीफा दे दिया। उन्होंने कहा था कि, ”पंजाब सरकार ने जो भी कार्रवाई करनी है वो कर सकती है, मैं नामजदगी पत्र भी भरूंगी और चुनाव भी लड़ूंगी। मैं अब रिटायर्ड हो चुकी हूं और रिटायर्ड अफसर सरकार का गुलाम नहीं है।”
