रायकोटः विदेश जाने के लिए रायकोट के गांव महेरना कला निवासी जगरूप सिंह पुत्र अमरीक सिंह से शादी कर लाखों रुपये की ठगी मारने वाली एनआरआई को रायकोट सदर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पीड़ित अमरीक सिंह के पिता और मां ने बताया कि उनके बेटे जगरूप सिंह की आईलेट्स पास लड़की जैसवीर कौर पुत्री चंचल सिंह निवासी कुरक्षेत्र हाल दोराहा के साथ 2015 में शादी हुई थी। पीड़ित परिवार का कहना है कि उन्होंने बहू स्टडी वीजे पर कनाडा भेजा था। उनका कहना था कि उनकी बहू कनाडा जाकर उनके लड़के को भी वहां बुला लेगी। जिसके लिए उन्होंने ढाई एकड़ जमीन बेचकर और 28 लाख रुपये खर्च कर अपनी बहू को भेजा था। लेकिन वहां जाने के कुछ देर बाद ही वह मुकर गई।
जिस पर उसने पुलिस के उच्च अधिकारियों से शिकायत की, जिसे लेकर पुलिस ने 2021 में उसके खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया और दिल्ली एयरपोर्ट पर उसके खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया और अब जब वह 10 जनवरी को अपनी बहन की शादी के लिए भारत आई थीं। इस दौरान दिल्ली हवाई अड्डे पर उतरते समय हवाई अड्डा प्राधिकरण ने उसे रोक लिया और जिला लुधियाना ग्रामीण पुलिस को सूचित किया। जिस पर सदर रायकोट पुलिस स्टेशन के तहत पुलिस चौकी लोहटबड्डी के प्रभारी गुरसेवक सिंह के नेतृत्व में एक टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया और माननीय जगराओं अदालत में पेश किया। इस मौके पर पीड़ित परिवार ने आर्थिक नुकसान की भरपाई और उनके साथ धोखाधड़ी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।