गुरदासपुर : एक परिवार ने पुलिस को शिकायत दी है कि उनकी बहू ने कनाडा जाकर वहां दूसरी शादी कर ली है। जबकि उनके बेटे से उसका तलाक भी नहीं हुआ। बहू परिवार की रजामंदी से पढ़ाई करने कनाडा गई थी। कह गई थी कि बाद में पति को भी वहां बुला लेगी। पीड़ित परिवार ने SSP दफ्तर में पुलिस काे शिकायत दी। पीड़ित की मां सुरजीत कौर और हरमिंदर निवासी पेरोशाह ने बताया कि उसकी शादी करीब 12 साल पहले बटाला के एक गांव में हुई थी। वे दोनों एक साथ पढ़ाई करते थे और परिवारों की रजामंदी से दोनों का रिश्ता तय हुआ था। शादी के करीब 3 महीने बाद उसकी पत्नी कनाडा चली गई। उसने बताया कि दोनों ने अच्छे भविष्य के लिए सपना देखा और पत्नी काे कनाडा में पढ़ाई के लिए भेज दिया। वह उसकी कॉलेज फीस भी भरता रहा। उसने अपनी पत्नी की फीस के लिए पैतृक जमीन भी बेच दी। हरमिंदर ने बताया कि पहले तो उसकी पत्नी उसे कनाडा बुलाने के लिए कहती रही।दो-तीन बार उसने कनाडा जाने के लिए फाइल भी लगाई, लेकिन कागजी कार्रवाई पूरी न होने के कारण उसे कनाडा का वीजा नहीं मिला।
पीड़ित ने बताया कि एक साल बाद उनकी पत्नी पंजाब आई थी। जब वह यहां से गई तो वह गर्भवती थी। लेकिन कनाडा जाने के बाद उसने परिवार की सहमति से गर्भपात करा लिया।अब उसके कनाडा में रहने वाले दोस्तों ने जानकारी दी है कि कुछ समय पहले उसकी पत्नी ने कनाडा में विवाह कर लिया है। जब पत्नी से संपर्क किया ताे उसने गाली-गलौज की और जान से मरवाने की धमकी दी। बाद में उसने सभी फोन नंबर ब्लॉक कर दिए। मां सुरजीत कौर ने कहा कि 12 साल से कनाडा जाने की उम्मीद में उसके बेटे काे धोखा मिला है। इसकी शिकायत दे दी है। वहीं पुलिस ने पीड़ित काे आश्वासन दिया है, कि इस मामले में गहराई से जांच की जाएगी