अमृतसरः कहते हैं कि अगर मन में कुछ करने की चाहत हो तो व्यक्ति द्वारा की गई मेहनत जरूर रंग लाती है। आज हम आपको एसे ही एक युवक के बारे में बताने जा रहे हैं जो अमृतसर के नाला विधानसभा क्षेत्र के मानावाला गांव का रहने वाला हैं । इस युवक ने 12वीं कक्षा की पढ़ाई पूरी करने के बाद विदेश जाने के बारे में सोचा क्योंकि उसके सभी दोस्त भी विदेश में पढ़ रहे थे जिसके लिए उसने आइलेटस के पेपर में भीअच्छे अंक प्राप्त किए थे। लेकिन उनके पिता का एक सपना था कि उनका बेटा बड़ा होकर सिपाही बने। तभी युवक के मन में आया कि मुझे एक बार अपने पिता का सपना पूरा करना चाहिए और उसने सेना भर्ती में भाग लिया और आज वह लेफ्टिनेंट बनकर अपने पिता का सपना साकार कर दिया।
आपको बता दें कि लेफ्टिनेंट सैनिक का नाम मनिंदर पाल सिंह है और उनके पिता का नाम तीर्थ सिंह है। उन्होंने बताया कि उन्होंने ब्यास के आर्मी स्कूल से 12वीं तक पढ़ाई की और उस दौरान हॉस्टल में रहते थे। उन्होंने कहा कि 10+2 की पढ़ाई के बाद बी.सी.ए. की पढ़ाई की और कड़ी मेहनत करने के बाद उन्होंने सेना में लेफ्टिनेंट का टेस्ट देकर लेफ्टिनेंट का पद हासिल किया। सेना में लेफ्टिनेंट में भर्ती होकर जहां मनिंदर पाल सिंह ने पूरे पंजाब का नाम रोशन किया वहीं अपने माता-पिता और गांव का नाम भी रोशन किया। लेफ्टिनेंट का पद हासिल करने के बाद आज उनके गांव पहुंचने पर ग्रामीणों ने खुशी मनाई और लड्डू बांटे गए। गांव वालों ने एयरपोर्टे पर ट्रैक्टरों के काफिलों के साथ गांव पहुंचने तक भांगड़ा ड़ाल कर जश्न मनाया और गांव पहुंचने पर उसका जोरदार स्वागत किया।