चंडीगढ़: मुख्यमंत्री भगवंत मान के निर्देश पर असामाजिक तत्वों के खिलाफ चल रहे अभियान के तहत पंजाब पुलिस ने बठिंडा के सुशांत सिटी में छापेमारी के दौरान गैंगस्टर राजन भट्टी के दो साथियों को गिरफ्तार किया है। गुरदासपुर के गांव मुस्तफाबाद जट्टा निवासी राजन भट्टी कनाडा स्थित आतंकवादी लखबीर सिंह उर्फ लांडा का करीबी है।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान बठिंडा के गांव कोट शमीर निवासी हरजसनीत सिंह और बठिंडा के गांव गुलाबगढ़ के कमलजीत सिंह के रूप में हुई है। पुलिस ने इनके कब्जे से 315 बोर राइफल और 30 बोर स्टार मेक पिस्टल सहित दो अवैध हथियार भी बरामद किए हैं।