अमृतसर: जी-20 सम्मेलन को लेकर फिर से अहम खबर सामने आई है। मामले की जानकारी देते हुए सीएम भगवंत मान ने कहा कि जी-20 सम्मेलन अपने तय समय पर अमृतसर में ही होगा। अमृतसर में जी-20 सम्मेलन के कार्य सत्र को रद्द करने की खबरें निराधार और तर्कहीन हैं। शिखर सम्मेलन 15-20 मार्च को पूर्व कार्यक्रम के अनुसार पवित्र शहर अमृतसर में आयोजित किया जाएगा।
बता दें कि इससे पहले खबर सामने आई थी कि अमृतसर में होने वाले जी-20 सम्मेलन के रद्द होने की आशंका जताई गई है। सूत्रों से जानकारी मिली थी कि केंद्र सरकार द्वारा 15 से 17 मार्च और 19-20 मार्च को होने वाले जी-20 सम्मेलन रद्द कर दिए गए हैं। हालांकि इसे लेकर आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई थी। इसे लेकर कांग्रेसी विधायक सुखपाल खैहरा और सांसद गुरजीत सिंह औजला ने ट्वीट भी किया था।