अमृतसर : जहां पूरा देश कारगिल के शहीदों को श्रद्धांजलि दे रहा है। वहीं बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व राज्यसभा सदस्य और पंजाब बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष श्वेत मलिक जलियांवाला बाग पहुंचे। जहां उन्होंने शहीदों के सम्मान में दो मिनट का मौन व्रत रखा और श्रद्धांजलि भी दी। इस दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि 13 अप्रैल 1919 को जलियांवाला बाग में कई अनमोल जिंदगियां शहीद हो गई थीं।
जिन्हें हमेशा याद रखा रखना चाहिए। उन्होंने कहा कि जब जलियांवाला बाग का सौंदर्यीकरण किया गया, तो जलियांवाला बाग ट्रस्ट के अध्यक्ष प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी है। वह खुद भी इस ट्रस्ट के सदस्य हैं और लगातार ही जलियांवाला बाग के सौंदर्यीकरण के बाद इसकी लगातार रख-रखाव के लिए ट्रस्ट हर संभव प्रयास कर रहा है। आज वे यहां पहुंचे हैं और कारगिल के शहीदों को श्रद्धांजलि दी है।
उन्होंने कहा कि जलियांवाला बाग के सौंदर्यीकरण के बाद जलियांवाले बाग के खुलने का समय भी बढ़ा दिया गया है। ताकि बड़ी संख्या में पर्यटक यहां पहुंच सकें और उन्हें श्रद्धांजलि दे सकें। उन्होंने कहा कि महाराजा रणजीत सिंह की गद्दी को विदेश से भारत लाने की बात हो रही है, मोदी इसमें धीरे-धीरे सुधार कर रहे है।