लुधियानाः खन्ना बुक्स मार्केट के पीछे स्थित नेशनल जंज घर के पास तीन दुकानों में बुधवार रात भयानक आग लग गई। तेज हवाओं के कारण आग फैलती गई। दुकानें गुरुद्वारा साहिब और रिहायशी इलाकों से सटी हुई हैं, जिस कारण आग की लपटें लोगों के घरों तक पहुंच गईं। अधिकांश लोगों ने घरों से बाहर निकल कर अपना बचाव किया। आग के भयानक रूप को देखते हुए खन्ना के अलावा मंडी गोबिंदगढ़, सरहिंद, समराला और अमलोह से फायर ब्रिगेड की गाड़ियां बुलानी पड़ीं। आग लगने की घटना का पता चलते ही आधी रात को विधायक तरूणप्रीत सिंह सौंध भी वहां पहुंच गए।
आग की घटना के नजदीक रहने वाले हर्ष भल्ला ने कहा कि आग पर केमिकल से काबू पाते तो 10 मिनट के अंदर आग पर काबू पाया जा सकता था, लेकिन ए क्लास नगर काउंसिल खन्ना के पास केमिकल नहीं था। जिसके चलते पानी से आग पर काबू पाया जा रहा है और इसी के चलते आग बढ़ती गई। उनका कहना है कि इसके लिए प्रशासन जिम्मेदार है। क्षेत्रीय पार्षद के पति अमित तिवारी ने बताया कि आग काफी फैल गई। फायर ब्रिगेड और लोगों ने इसे रिहायशी इलाके तक पहुंचने से रोक दिया।
विधायक सौंध ने कहा कि आग बुझाने में फायर ब्रिगेड ने अच्छा काम किया है। मौके के हालात को देखते हुए कि एक तरफ गुरुद्वारा साहिब और दूसरी तरफ रिहायशी इलाका है, आग को चारों तरफ से रोक दिया गया। विधायक ने कहा कि 2 घंटे में 80 फीसदी आग पर काबू पा लिया गया। जहां तक मशीन-मशीनरी की बात है तो अगर कोई कमी होगी तो उसे दूर करेंगे। विधायक ने कहा कि भीषण गर्मी के कारण आगजनी की घटनाएं हो रही हैं। लोगों को भी सावधान रहने की जरूरत है।