मोहालीः खरड़ थाने से बड़ी खबर सामने आई है। जहां सनी एन्क्लेव की पुलिस चौकी में आग लग गई है। हालांकि आग के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। लेकिन आग लगने से लोगों में हड़कंप मच गया। तस्वीर में देखा जा सकता है कि आग काफी ज्यादा लगी हुई है।
घटना की सूचना फायर ब्रिगेड को दे दी गई है। वहीं सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई है और आग को बुझाने की कोशिश की जा रही है, लेकिन अभी तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका है।
बताया जा रहा है कि बिजली वोल्टेज की तार टूटने से सिटी पुलिस चौकी खरड़ में आग लग गई। आग थाने के पार्किंग एरिया में लगी है जिसके कारण वहां मौजूद सारी गाड़ियां जलकर राख हो गई है।