लुधियानाः चीमा चौक नजदीक नगर निगम की तहबाजारी बिल्डिंग में आग लगने का मामला सामने आया है। आग इतनी भीषण लगी है कि कि कई किलोमीटर से लोगों को धूंए के गुब्बार दिखाई दे रहे है। वहीं आग की सूचना मिलते ही घटना स्थल पर तहबाजारी के इंस्पेक्टर सुनील कुमार पहुंचे। इस दौरान तहबाजारी बिल्डिंग में खुले में रखा गया काफी सामान जलकर राख हो गया है। बताया जा रहा है कि जहां आग लगी है वहीं पर भारी मात्रा में तहबाजारी टीम ने सिलेंडर जब्त करके रखे हुए है। स्थानीय लोगों का कहना है कि आग लगने के दौरान 7 से 8 सिलेंडर फटने से जोरदार धमाके हुए है। हालांकि आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है, लेकिन आग लगने और जोरदार हुए धमाकों से लोगों में दहशत का माहौल देखा जा रहा है।
वहीं घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने दमकल विभाग को दे दी है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम द्वारा आग पर काबू पाने के प्रयास किए जा रहे है। कहा जा रहा है कि अब तक 2 गाड़ियां आग पर काबू पाने में लग चुकी है। लेकिन आग ज्यादा फैलने के चलते अन्य गाड़ियों को घटना स्थल पर बुलाया जा रहा है। जानकारी देते हुए तहबाजारी इंस्पेक्टर सुनील ने कहा कि देखते ही देखते आग अचानक से बढ़ गई। इस घटना में गोदाम में रेहड़िया और फ्लेक्स बोर्ड सहित अन्य सामान रखा हुआ था। वहीं लोकसभा चुनावों में बोर्ड सड़कों से उतारे गए थे उन्हें यहां डंप किया गया था। आग लगने दौरान हुए धमाकों की जोनल कमिश्नर नीरज जैन ने पुष्टि की है। उन्होंने माना कि आग लगने के दौरान कुछ धमाके हुए है।
