एसजीपीसी के अध्यक्ष एडवोकेट हरजिंदर धामी ने घटना पर जताया दुख
अमृतसरः सीमावर्ती शहर अटारी के पंचायती गुरुद्वारा साहिब में शार्ट सर्किट से आग लगने का मामला सामने आया है। जिसमें श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के 5 पावन स्वरूप भी आग की भेंट चढ़ गए। आग की सूचना मिलते ही शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की टीम ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की टीम ने श्री गुरु ग्रंथ साहिब के पांच पवित्र स्वरूपों को सम्मान के साथ एक विशेष बस में गोइंदवाल साहिब के लिए रवाना कर दिए है।
वहीं कमेटी की ओर से गुरुद्वारा साहिब प्रबंधक कमेटी और ग्रंथी सिंह के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की सिफारिश की गई है। दूसरी ओर शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी ने श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के स्वरूपों के जलने पर गहरा दुख जताया है।
इस मौके पर सिख संगठन के नेता ने कहा कि गुरुद्वारा साहिबों में आग लगने की घटनाएं प्रबंधकों की लापरवाही के कारण लगी है। संगत की ओर से कई बार प्रबंधक कमेटी से अपील करते गुरुद्वारा साहिब में हर समय सेवादारों की उपस्थिति सुनिश्चित करने की मांग की, लेकिन उनकी बात को नजरअंदाज किया गया। जिसके चलते यह हादसा हुआ है।