श्री मुक्तसर साहिबः गांव बाजा मराड़ में प्रवासी मजदूर की झुगी झोपड़ी में भयंकर आग लगने का मामला सामने आया है। आग में झुलसने से एक छोटे बच्चे के साथ जानवर के मरने की भी सुचना प्रापत हुई है। मौके पर पहुंची दमकल विभाग की गाड़ी ओर गॉंव वासियो ने बहूत ही मुश्किल से आग पर काबू पाया।
घटना की जानकारी देते हुए पीडत दीपक ने बताया कि यह आग खेतों में जलाई गई पराली के कारण लगी है। पीडत का आरोप है कि किसान द्वारा खेत में आग लगाने से उसकी झोपड़ी को आग लग गई। इस दौरान झोपड़ी में उसके 3 और बच्चे मौजूद थे, लेकिन वह झोपड़ी में आग लगने के बाद उन्होंने भागकर अपनी जान बचा ली। जबकि सवा साल का छोटा बच्चा अंदर ही रह गया, जो आग में झुलस गया। वहीं घटना की जानकारी दमकल विभाग को दे दी गई, जिसके बाद दमकल विभाग ने कड़ी मशक्त के बाद आग पर काबू पाया। जबकि घटना को लेकर प्रशासन के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच में जुट गए।