फगवाड़ाः Hotel Regenta Palace को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। जहां होटल की महिला कर्मी ने एमडी पर गंभीर आरोप लगाए है। इस दौरान महिला ने सोशल मीडिया पर लाइव होकर कहा कि एमडी ने उसे कहाकि बिना आईडी के वह एनआरआई की चैकिंग करे। इस दौरान महिला ने एमडी पर आरोप लगाते हुए कहा कि नहीं तो वह उसे थप्पड़ मारेंगे। महिला ने कहा कि सिर्फ 3800 रुपए को लेकर एनआरआई की चैकिंग के लिए एमडी द्वारा उसे यह काम करने के लिए कहा गया।
महिला का आरोप है कि वह 3800 के पीछे अपनी नौकरी गंवाए और पुलिस के चक्कर काटे, महिला ने कहा यह हाल उनके होटल के एमडी का है। वहीं इस वीडियो के वायरल होने पर हड़कंप मच गया है। हालांकि इस मामले को लेकर Hotel Regenta Palace के एमडी से बात करनी चाही, लेकिन संपर्क नहीं हो पाया है। अगर वह इस मामले को लेकर अपना पक्ष रखना चाहते है तो उसे भी प्रमुखता से प्रकाशित किया जाएगा।