डेराबस्सीः मोहाली के अधीन आते डेराबस्सी फ्लाईओवर पर दर्दनाक हादसा होने का मामला सामने आया है। दर्दनाक सड़क हादसे में पिता और बेटी की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि हादसे में मां गंभीर रूप से घायल हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार मोटरसाइकिल सवार को ट्रॉले ने कुचल दिया।

इस हादसे में जिससे पिता, बेटी की मौत हो गई, जबकि पत्नी को डेराबस्सी अस्पताल के बाद पीजीआई चंडीगढ़ में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। मृतक मोटरसाइकिल चालक की पहचान विजय कुमार, उसकी बेटी विशाली के रूप में हुई, जो गुरु नानक कॉलोनी का रहने वाला था। पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।