गुरदासपुरः बटाला के नजदीक कस्ब कादियां में क्रांतिकारी किसान यूनियन के बैनर तले किसान एकत्रित हुए और केंद्र सरकार के खिलाफ रोष मार्च निकालते हुए उन्होंने भाजपा नेता फतेह जंग बाजवा के घर के सामने सड़क जाम कर धरना लगा दिया है। इस मौके पर दिल्ली किसान आंदोलन में शहीद हुए किसानों के परिवारों को सम्मानित किया गया।
इस मौके पर क्रांतिकारी किसान यूनियन के नेता राजगुरविंदर सिंह और बच्चन सिंह ने कहा कि दिल्ली किसान आंदोलन समय केंद्र सरकार ने जो मांगे मानने का वायदा किया था वह मांगे अभी तक पूरी नहीं की गई। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने किसानों से किया वादा तोड़ दिया है।
उन्होंने कहा कि उस समय केंद्र सरकार को एमएसपी लागू करना था, स्वामीनाथन रिपोर्ट लागू करनी थी, बिजली संशोधन विधेयक 2020 को रद्द करना था, किसानों का कर्ज माफ करना था, मंत्री अजय मिश्रा और उनके किसानों के बेटे को हत्या का मुकदमा दर्ज करते हुए गिरफ्तार करने जैसी कई मांगें थीं जिन्हें केंद्र सरकार ने सहमति देने के बाद भी पूरा नहीं किया।
इसके विरोध में संगठन द्वारा पूरे पंजाब में भाजपा नेताओं के घरों के सामने धरने का कार्यक्रम तैयार किया गया, जिसके बाद कादियां स्थित भाजपा नेता फतेह जंग बाजवा के घर के सामने धरना दिया गया है। उन्होंने कहा कि अगली रणनीति के तहत 26 नवंबर को राज्यपालों को केंद्र सरकार के लिए मांग पत्र भेजे जाएंगे और संयुक्त किसान मोर्चा की आगामी बैठक में अगली रणनीति तय की जाएगी, अन्यथा उन्हें फिर से दिल्ली की ओर कूच किया जा सकता है।