पठानकोटः डैम से निकाले गए 32 मुलाजिमों द्वारा विभिन्न किसान जत्थे बंदियों के साथ मिलकर मुख्य अभियंता डैम के कार्यालय के बाहर धरना दिया। इस मौके पर किसान नेताओं ने कहा कि पहले तो किसानों की डैम द्वारा जमीन छीन गई। फिर आप उन्हें 10 साल नौकरी करवा कर नौकरी से निकाल दिया। जो कि उनके साथ सरासर धक्का है।
उन्होंने बताया कि जब तक पंजाब सरकार इन 32 मुलाजिमों को फिर से बहाल नहीं करती तब तक यह संघर्ष यूं ही चलता रहेगा। उन्होंने कहा कि अगर जल्द ही उनकी मांगे ना मानी गई तो वह संघर्ष और तेज करने को विवश होंगे जिसकी जिम्मेवारी पंजाब सरकार की होगी।