लुधियानाः भारतीय किसान यूनियन लाखोवाल के नेताओं ने 26 नवंबर को चंडीगढ़ की ओर कूच करने का ऐलान किया है। इस दौरान नेताओं ने ऐलान किया कि वे 300 से ज्यादा ट्रॉलियां भरकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने कहा कि संयुक्त मोर्चा के आह्वान पर हजारों किसान चंडीगढ़ पहुंचेंगे।
किसानों का कहना है कि एमएसपी और पराली समेत किसानों पर दर्ज केस समेत कई मुद्दों पर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया जाएगा। भारती किसान यूनियन लाखोवाल की ओर से लुधियाना बस स्टैंड के पास एक आपातकालीन बैठक की गई, जिसमें सर्वसम्मति से हरिंदर लाखोवाल को प्रधान नियुक्त किया गया। दूसरी ओर किसानों को आ रही समस्याओं पर भी चर्चा की गई।
इस मौके पर अध्यक्ष हरिंदर लाखोवाल ने ऐलान किया कि 26 तारीख को बड़ी संख्या में किसान ट्रॉलियों के साथ चंडीगढ़ में धरना प्रदर्शन करेंगे। इस मौके पर प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए अध्यक्ष हरिंदर सिंह लाखोवाल ने कहा कि किसानों की मुख्य मांगों में एमएसपी और मुआवजा राशि शामिल है, जिसके लिए बड़ी संख्या में किसान करीब 300 ट्रॉलियों के साथ चंडीगढ़ पहुंचेंगे।
किसान अध्यक्ष ने कहा कि इस दौरान मौजूदा सरकार के खिलाफ विरोध जताया जाएगा। किसानों पर दर्ज मामलों को लेकर उन्होंने कहा कि सरकार को यह फैसला वापस लेना चाहिए, नहीं तो पूरे पंजाब में विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि दर्ज मामले रद्द किये जायेंगे। उन्होंने मुख्यमंत्री पर भी सवाल उठाए और कहा कि अगर उन्होंने उनकी जायज मांगों पर ध्यान नहीं दिया तो लोगों को इसका परिणाम भुगतना पड़ सकता है।
इसके अलावा किसान अध्यक्ष ने केंद्र सरकार के खिलाफ भी जमकर हमला बोला है। इसके अलावा गुणवत्ता को लेकर केंद्रीय मंत्री द्वारा उठाए गए सवालों पर उन्होंने कहा कि पंजाब में एयर इंडेक्स क्वालिटी सबसे कम है और दिल्ली की एयर इंडेक्स क्वालिटी 400 से ज्यादा है। उन्होंने कहा कि पंजाब को बदनाम किया जा रहा है। इसके अलावा उन्होंने केंद्र की बीजेपी सरकार पर भी हमला बोला है।