लुधियानाः पंजाब में किसानों द्वारा पिछले माह से बार-बार प्रदर्शन किया जा रहा है। हाल ही में सीएम भगवंत मान ने उनकी मांगे मानकर मसले को हल किया था। लेकिन अब किसानों ने प्रशासन और शूगर मिल को लेकर दिए गए समय दिया था। जिसको लेकर किसानों ने धूरी-लुधियाना मुख्य मार्ग दोनों तरफ से जाम कर दिया गया है। किसानों द्वारा किए जा रहे प्रदर्शन से लंबा जाम लग गया है। जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
बताया जा रहा है कि किसानों द्वारा 2 बजे तक प्रशासन और शूगर मिल को समय दिया गया है, हल ना होने पर बड़ा कदम उठाने की चेतावनी दी गई है। बताया जा रहा है कि कल शाम से धरना जारी है लेकिन कल एक तरफ रोड बंद की गई था लेकिन अब दोनों तरफ से रास्ते बंद कर दिए गए है। बता दें कि स्थानीय शूगर मिल तथा गन्ना काश्तकारों से चलता आ रहा रेड़का दोबारा गर्मा गया, जब गन्ना काश्तकारों ने कनवीनर हरजीत सिंह बुगरा की अगुवाई में स्थानीय राम बाग के आगे धूरी-लुधियाना मुख्य मार्ग पर यातायात ठप्प करते धरना देना शुरू कर दिया । किरती किसान यूनियन, भारतीय किसान यूनियन डकौंदा तथा भाकियू आजाद द्वारा धरने को समर्थन दिया जा रहा है।
अलग-अलग प्रवक्ताओं ने संबोधित करते कहा कि किसानों की त्रासदी है कि आज तक जहां उनके बेचे गन्ने की अदायगी नहीं की गई, वहीं नई फसल बेचने के लिए भी धरने देने पड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि शूगर मिल न चलाने का फैसला सोची-समझी साजिश है, जहां पंजाब के मुख्यमंत्री पंजाब में नए उद्योग लगाने की बातें कर रहे हैं, वहीं अपने ही हलके की शूगर मिल के साथ संघर्ष कर रहे किसानों के पक्ष में हाय का नारा भी मारने से कतरा रहे हैं। कनवीनर हरजीत सिंह बुगरा ने कहा कि जहां पहले ही शूगर मिल की तरफ करीब 17 करोड़ रुपए का बकाया बाकी है, वहीं नया गन्ना बेचना किसानों के लिए मुश्किल हो गया है तथा रोजाना सिर्फ 11 पर्चियां दी जा रही हैं, जो काफी नहीं है।