बठिंडाः पंजाब सरकार और विजीलेंस की धक्केशाही खिलाफ पंजाब पीसीएस अफसर ऐसोसिएशन की चल रही सप्ताहिक छुट्टी के समर्थन में अब पंजाब के एक्साइज और टेक्सटेशन विभाग की ऐसोसिएशन भी आ गई है। जिसके चलते आज एक्साइज और टेक्सटेशन विभाग ने पंजाब भर में एक दिन की छुट्टी पर चले गए है।
इस समर्थन की पुष्टि करते हुए कनफेडरेशन ऑफ एसोसिएशन के अध्यक्ष जसकरन सिंह बराड़ आबकारी और कराधान विभाग पंजाब के सीनियर ऑफिसर्स एसोसिएशन और अन्य ने कहा कि विजीलेंस टीम मनमानी पर उतर आई है, जिससे एक्साइज एवं कराधान विभाग के अधिकारियों को भी बेवजह निशाना बनाया जा रहा है। इसके विरोध में एक्साइज एवं कराधान विभाग के सभी संगठन आज पीसीएस एसोसिएशन के विजिलेंस के खिलाफ चल रहे आंदोलन का समर्थन करते हैं और एक दिन का सामूहिक अवकाश लिया गया है, जिसे बढ़ाने का फैसला बाद में आम सहमति से लिया जाएगा।