तरनतारनः नशे के खिलाफ चलाई गई मुहिम के तहत आज अलसुबह पुलिस और तस्करों में मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में गोली लगने से आरोपी घायल हो गया। मिली जानकारी के अनुसार थाना सिटी की पुलिस और 2 नशा तस्करों के बीच गोलियां चली है। जिसमें एक नशा तस्कर गोली लगने से घायल हो गया। दरअसल, पुलिस पार्टी ने शकी फॉर्च्यूनर कार को रूकने का इशारा किया। इस दौरान गाड़ी में सवार एक व्यक्ति ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जिसके बाद पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए फायरिंग की। इस मुठभेड़ में पुलिस की गोली आरोपी की टांग में लगी और वह घायल हो गया।

घायल आरोपी को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया। घायल आरोपी की पहचान अवतार सिंह उर्फ बाबा के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक पिस्तौल, गाड़ी, 770 ग्राम हेरोइन और ड्रग मनी बरामद की है। डीएसपी इन्वेस्टिगेशन जगजीत सिंह चाहल ने बताया कि एसएसपी सुरेंद्र लांबा के आदेश पर जिले भर में नाकाबंदी करवाई गई। बुधवार को तड़कसर मोहल्ला गुरु का खुह क्षेत्र में नाकाबंदी दौरान थाना सिटी की पुलिस ने एक फॉर्च्यूनर गाड़ी को रुकने का इशारा किया।
रुकने की बजाय गाड़ी में सवार लोगों ने पुलिस पर गोलियां बरसाना शुरू कर दी। थाना प्रभारी हरप्रीत सिंह विर्क की अगवाई में पुलिस ने जवाबी कार्रवाई दौरान गोलियां चलाई। गाड़ी में सवार अवतार सिंह उर्फ बाबा निवासी गांव सुर सिंह घायल हो गया। उसके कब्जे से एक रिवॉल्वर, 770 ग्राम हेरोइन बरामद की गई जबकि बाबा के साथी जजप्रीत सिंह के कब्जे से 12 हजार की ड्रग मनी व एक इलेक्ट्रॉनिक कंडा बरामद हुआ है। पुलिस जांच में सामने आया है कि दोनों के खिलाफ कई आपराधिक मामलें दर्ज है।