मोहाली: पंजाब के बनूड़ से बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि गैंगस्टर और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई है। जानकारी के मुताबिक गैंगस्टर के पैर में गोली लगी है। क्रॉस फायरिंग के बाद पुलिस ने गैंगस्टर को काबू किया है। उसके पास से हथियार भी बरामद हुए है। पता चला है कि गैंगस्टर ने पटियाला में 2 वारदातों को अंजाम दे चुका है। इस ऑपरेशन को AGTF की टीम लीड कर रही है। जिसमें पटियाला पुलिस भी शामिल है। इलाके को पुरी तरह से सील कर दिया गया है।

गैंगस्टर ने बीती रात को 2 वारदातों को अंजाम दिया था। पटियाला में प्लाजा कर्मियों से भी उलझा था। इसके बाद वहां पर लगे कैमरों में कैद हो गया था। इसके बाद मोहाली व राजपुरा की पुलिस एक्टिव हुई। इसके बाद पुलिस ने उसे बनूड़ के पास घेर लिया। इस दौरान आरोपी ने पुलिस पर फायरिंग करनी शुरू कर दी। जैसे ही पुलिस ने उस पर जवाबी कार्रवाई गई तो वह खेतों से भागते हुए घायल हो गया।

