मोगा : जिले के निहाल सिंह वाला के गांव रणसी स्थित एक पोल्ट्री फार्म में संदिग्ध परिस्थितियों में 55 वर्षीय व्यक्ति बालौर सिंह पुत्र करनैल सिंह का शव मिलने से दहशत का माहौल बन गया। जिसके बाद पोल्ट्री फार्म के मालिक ने इसकी सूचना परिजनों और मौके पर पुलिस को दी। परिजनों ने जानकारी देते हुए बताया कि उनके पिता करीब 18 साल से इसी पोल्ट्री फार्म में काम कर रहे थे और सुबह करीब 8 बजे उन्हें पोल्ट्री फार्म के मालिक का फोन आया कि उनके पिता घायल हो गए है।
उन्होंने कहा कि जब हम मौके पर पहुंचे तो पता चला कि हमारे पिता की मौत हो गई है। परिजनों ने पुलिस से मामले की निष्पक्ष जांच करने की अपील की है और आरोप लगाया है कि यह हत्या भी हो सकती है। थाना प्रभारी अवतार सिंह ने बताया कि बीती रात को एक पोल्ट्री फार्म में एक काम करने वाले व्यक्ति की कुछ अज्ञात लोगों ने मारपीट कर उसका कत्ल कर दिया गया। मृतक के बेटों के बयानों के अधार पर मामला दर्ज कर लिया है।
