मोगा : गांव निधांवाला के रहने वाले बिजली विभाग के लाईन मैन की मौत होने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार डगरू फीडर के ड्रोली भाई में 11 केवी तारों की मुरम्मत करते समय तारों में अचानक करंट लगने के कारण 60 फीट ऊंचे टावर से गिरने से लाईन मैन गुरदीप सिंह की मौत हो गई। मृतक गुरदीप सिंह को सरकारी हस्पताल लाया गया। जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने परिवार वालो के बयान लेकर 174 की कारवाई कर पोस्टमार्टम करवा कर शव को परिवार वालो को सौंप दिया है।
मृतक गुरदीप सिंह जिसकी उम्र करीब 30 साल है, करीब चार साल पहले बिजली विभाग में भर्ती हुआ था और अभी कुछ समय पहले ही विभाग ने उसको पक्का किया था। इस मौके पर यूनियन नेताओं ने बताया की विभाग में मुलाजिमों की कमी बहुत है और काम का लोड बहुत ज्यादा है और मुलाजिम टेंशन में रहते है। ऐसा ही गुरदीप सिंह के साथ हुआ और वह लगातार अपनी ड्यूटी कर रहा था।
उन्होंने मांग की सरकार को परिवार की मदद करनी चाहिए। वही जांच अधिकारी बीरपाल कौर ने बताया की गुरदीप सिंह 11 के.वी लाइन की मुरम्मत कर रहा था कि अचानक तारो में करंट आ गया और वह 60 फीट ऊंचे टावर से करंट लगने के कारण नीचे गिर गया और उसकी मौत हो गई। पुलिस ने परिवार वालो के बयान लेकर 174 की कारवाई कर पोस्टमार्टम करवा कर शव को परिवार वालो को सौंप दिया है।