बठिंडा: शहर की झील नंबर दो से बुधवार को एक बुजुर्ग का शव मिलने का मामला सामने आया है। मृतक की पहचान आदर्श नगर निवासी 72 वर्षीय साधू सिंह के रूप में हुई है। झील के पास मृतक की साइकिल भी पड़ी मिली और झील से शव मिलने पर मौके पर पहुंचे एनजीओ कार्यकर्ताओं ने शव को झील से बाहर निकालकर सरकारी अस्पताल के शव गृह में रखवाया।
मिली जानकारी के अनुसार साधू सिंह घर से गुरुद्वारा साहिब में प्रार्थना करने गया था, लेकिन बाद में सूचना मिली कि उसकी लाश झील में पड़ी है। फिलहाल पूरे मामले की जांच थरमल थाना पुलिस कर रही है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा।