लुधियाना। भीषण गर्मी में जिला लुधियाना के सिविल अस्पताल से एसी चोरी होने का मामला सामने आया है। जिससे सिविल अस्पताल के की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं। इस मामले बारे एसएमओ मंदीप कौर सिद्धू ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें 28 मई को नर्सिंग स्टाफ ने बताया था कि 8 एसी आईसीयू वार्ड से चोरी हो गए हैं। इस संबंध में एसएमओ ने बताया कि उनके द्वारा सिविल अस्पताल के चौकी प्रभारी को लिखित शिकायत दी गई है। उन्होंने कहा है कि पुलिस एफआईआर दर्ज कर जांच कर रही है।
इसके साथ ही चौकी प्रभारी राजिंदर सिंह ने कहा कि उन्हें शिकायत मिली है, वे मामले की जांच कर रहे हैं कि किस वार्ड से कितने एसी चोरी हुए हैं, वहीं, एसी चोरी होने से सिविल अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं। जबकि सिविल अस्पताल में पुलिस चौकी भी है। इसके साथ ही सिविल अस्पताल में 24 घंटे निजी सुरक्षाकर्मी तैनात रहते हैं, लेकिन फिर भी एसी का चोरी होना हैरानी की बात है।
