मोहाली: पंजाब के शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने स्कूलों को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से स्पष्ट किया है कि सभी सरकारी, प्राइवेट और एडिड स्कूल, कॉलेज व विश्वविद्यालय 9 सितंबर से पूरी तरह खुल जाएंगे, जबकि 8 सितंबर को विद्यार्थियों की छुट्टी रहेगी। शिक्षा मंत्री ने कहा कि सरकारी और प्राइवेट स्कूल 8 सितंबर को खुलेंगे, लेकिन सिर्फ स्कूल स्टाफ और अध्यापक ही पहुंचेंगे। उन्होंने कहा कि यदि कोई स्कूल या कॉलेज हालिया बाढ़ से प्रभावित है तो उसे बंद करने का निर्णय संबंधित जिले के डिप्टी कमिश्नर (डीसी) द्वारा लिया जाएगा। ऐसे संस्थानों को खोलने से पहले सुरक्षा और ढांचागत स्थिति का आकलन अनिवार्य होगा।
Read in English:
Punjab Govt Issues Guidelines on Reopening of Schools and Colleges
शिक्षा विभाग ने निजी स्कूल प्रबंधकों को निर्देश दिया है कि संस्थानों की इमारत और कक्षा-कक्ष पूरी तरह सुरक्षित हों। विद्यार्थियों और शिक्षकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रशासनिक दिशा-निर्देशों का पालन करना अनिवार्य होगा। उन्होंने कहा कि लगतार स्कूल बंद रहने से बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। जिसको लेकर यह फैसला लिया गया है।