फिरोज़पुरः जिला फिरोजपुर की ज्यादतर मंडियों में लिफ्टिंग ना होने के चलते आढ़ती परेशान नजर आ रहे हैं इसी के चले आज मलावाला के आढ़तियों ने डी.एफ.एस.सी. के दफ्तर के बाहर धरना लगा लिया और नारेबाजी की गई।
वही आढ़तियों ने कहा की अगर मंडियो से माल न उठाया गया तो मंडिया खाली कहा से होंगी अगर प्रशासन और सरकार ने ध्यान ना दिया तो आने वाले समय में हमें संघर्ष का रास्ता अपनाना पड़ेगा।