कोटकपूरा : धान व बासमती की फसल का सीजन चर्म पर होने के कारण मंडियों में आमद ज्यादा होने के कारण धान रखने को जगह कम पड़ रही है। कोटकपूरा के अधीन आती मुख्य मंडी व करीब 15 ग्रामीण खरीद केंद्रों में धान के आकड़ों के अनुसार 1,21,842 मीट्रिक टन धान की आमद हुई थी। जिसमें से 1,16,000 मीट्रिक टन धान की खरीद हो चुकी थी। खरीदे गए धान में से 80,189 मीट्रिक टन धान की लिफ्टिंग हो चुकी है। जबकि 36,489 मीट्रिक टन धान अभी उठाए जाने के इंतजार में पड़ा है। बासमती की आमद ज्यादातर कोटकपूरा के मुख्य मंडी में रहती है और सभी को संदेश भेज अभी बासमती मंडी में न लाने की सलाह दी थी।
मार्केट कमेटी कोटकपूरा के सचिव गुरलाल सिंह के अनुसार फसलों की खरीद के लिए है। मंडी की कुल क्षमता करीब साढ़े चार से पांच लाख बोरी की है। लेकिन सीजन शुरूआत में कुछ दिन लिफ्टिंग का कार्य प्रभावित रहने के कारण मंडी में आमद व अनलिफ्टिंग माल ज्यादा होने के कारण जगह कम पड़ रही है। अब लिफ्टिंग की तेजी के बाद स्थिति सामान्य हो जाएगी व कल से बासमती की खरीद भी हो सकेगी।