फिरोजपुरः पंजाब में रिश्वत के खिलाफ चलाई गई मुहिम के तहत विजिलेंस की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। विजिलेंस की टीम ने डीएसपी सुशील कुमार को आईजी के नाम पर 20 लाख रुपए की रिश्वत मंगाने के आरोप में गिरफ़्तार किया है। बता दें कि 2019 में जिले के गांव कोटसुखिया में डेरा बाबा हरका दास के मुखी संत बाबा दयाल सिंह की हत्या मामले में शिकायतकर्ता बाबा गगन दास से ही आइजी के नाम पर 20 लाख रिश्वत लेने के मामले में एसपी गगनेश कुमार, डीएसपी सुशील कुमार व एसआई खेम चंद पराशर पर गिरफ्तारी की तलवार लटकी हुई थी।
हालांकि, इस मामले में 3 जून को एसपी एसपी गगनेश कुमार व डीएसपी सुशील कुमार से विजिलेंस द्वारा पूछताछ की गई थी लेकिन एसआई खेम चंद पराशर विजिलेंस के हाथ नहीं लगा था। दूसरी ओर पुलिस विभाग द्वारा उक्त मामले में एफआईआर होने के पश्चात एसपी व डीएसपी का तबादला कर दिया गया था।