मोगा : शहर के मेन बजार में उस समय अफरा तफरी का माहौल बन गया, जब तेज रफ्तार कार ने कई बाइक को टक्कर मार दी। इस हादसे में एक बाइक पर सवार पति-पत्नी गंभीर रूप से जख्मी हो गए। बताया जा रहा है कि कार चालक ने शराब पी हुई थी और वह कार लेकर भागना चाहता था। यह सारी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई।
Punjab : नशे में धुत कार ड्राइवर ने बाइक सवार दंपती को मारी टक्कर, देखें वीडियो#Punjab #Drunk #car #driver #hits #bike #riding #couple #watch #video #encounterindia #encounternews #twittertips pic.twitter.com/d4tjeTjImo
— Encounter News (@Encounter_India) June 23, 2024
हादसे में घायल दंपती को सरकारी अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। घायल पति पत्नी लुधियाना जिले के रहने वाले है। बाइक सवारों ने बताया कि वह बाजार में आराम से जा रहे थे। पीछे से तेज रफ्तार कार ने उन्हें टक्कर मार दी। जिससे वह दूर जा कर गिरे और उनको गंभीर चोट लगी। वही कार चालक कार भगाने लगा तो उसने और तीन चार बाइक को टक्कर मारी। पुलिस ने आरोपी कार चालक को हिरासत में ले लिया है।