फिरोजपुर – नशा तस्करों के खिलाफ पुलिस की लगातार चल रही मुहिम के तहत एक और तस्कर की प्रॉपर्टी को पुलिस ने सील किया है। आरोपी दविंदर सिंह उर्फ भंबा के घर के बाहर प्रॉपर्टी सील का नोटिस लगाया गया। नशा तस्कर की 35 लाख रुपए की प्रॉपर्टी को सील की है।
जिससे संबंधित नशा तस्कर इस अवैध संपत्ति को किसी भी व्यक्ति को बेच या ट्रांसफर नहीं कर सकेगा। एसपी रणधीर कुमार ने बताया कि आरोपी पर 500 ग्राम चिट्टा का मामला दर्ज था। आरोपी पर एनडीपीसी एक्ट और आर्म्स एक्ट के तहत मामले दर्ज है।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि इसी प्रकार वर्ष 2023-24 के दौरान मादक पदार्थों के तस्करी करने वालो की 15 करोड़, 91 लाख, 27, हजार 209 की अवैध संपत्ति जब्त की गई है।