होशियारपुर – सोशल मीडिया पर रोजाना तरह-तरह ही वीडियो वायरल होती रहती है। ऐसी ही वीडियो एक होशियारपुर की वायरल हो रही है। नशीले कैप्सूल के साथ एक व्यक्ति को काबू करने का वीडियो सामने आया है। यह वीडियो होशियारपुर के सरकारी अस्पताल के बाहर की है।
Punjab : नशीले कैप्सूल सहित नशेड़ी काबू#Punjab #Drug #capsules #video #viralvideo pic.twitter.com/r2XGi2JxGQ
— Encounter India (@Encounter_India) August 17, 2024
वायरल वीडियो में लोगों ने एक नशेड़ी व्यक्ति को कैप्सूल बेचते काबू किया। जिसके बाद उसकी जमकर छित्तर परेड की। जिसके बाद लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने व्यक्ति को काबू किया। पुलिस ने नेशेड़ी के पास से नशीले कैप्सूल और पैसे भी बरामद की है।