बरनाला : गांव सेखों में बीते दिन हुए डबल मर्डर की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है। इस केस को लेकर चौकाने वाला खुलासा हुआ है। मिली जानकारी के मुताबिक घायल दामाद राजदीप सिंह ने ही वारदात को अंजाम दिया है। जानकारी के अनुसार राजदीप सिंह की पत्नी मृतक परमजीत कौर के नाम पर 5 एकड़ जमीन थी। जिसे वह हासिल करना चाहता था। पुलिस ने शिकायतकर्ता जसविंदर सिंह के बयानों पर राजदीप सिंह पर मामला दर्ज किया है। जसविंदर सिंह मृतक बुजुर्ग हरबंस कौर का रिश्ते में भतीजा लगता है।
उसने पुलिस को बताया कि मृतक परमजीत कौर की शादी राजदीप सिंह से कुछ साल पहले ही हुई थी, वह उसकी जायदाद हड़पना चाहता था और इस बात को लेकर झगड़ा होता रहता था। यही नहीं वह नशीला पदार्थ दकर दोनों मां-बेटी से झगड़ा भी करता था। पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर लिया है लेकिन गिरफ्तारी अभी बाकी क्योंकि राजदीप अभी खुद भी घायल है। जानकारी के अनुसार मंगलवार रात आधा दर्जन से अधिक लुटेरे तेजधार हथियारों के साथ सेखा में हरबंस कौर के घर डकैती के इरादे से आए। घर में दस्तक सुनकर परमजीत कौर उर्फ माणो ( 35) और उसकी मां हरबंस कौर (70) ने शोर मचाया तो लुटेरों ने दोनों मां-बेटी पर तेजधार हथियारों से हमला कर दिया।
जब परमजीत कौर के पति राजदीप उर्फ राजवीर सिंह बचाव के लिए आगे आए तो लुटेरों ने उन पर भी हमला कर दिया और सोने के गहने लेकर फरार हो गए। घटना की जानकारी देते हुए घायल दामाद राजदीप सिंह ने अपना बयान भी दिया था। उसने बताया था कि घर में दस्तक सुनकर परमजीत कौर उर्फ माणो और उसकी मां हरबंस कौर ने शोर मचाया तो लुटेरों ने दोनों मां-बेटी पर तेजधार हथियारों से हमला कर दिया। इसी दौरान बचाव के लिए जब वह खुद आगे आया तो उन्होंने उस पर भी हमला कर दिया। राजदीप सिंह ने कहा कि उन्होंने युवकों से बहुत मिन्नत की लेकिन उन्होंने एक न सुनी और गहनों के बारे में पूछताछ करने लगे और फिर सोने के गहने लेकर फरार हो गए।