बठिंडाः जिले में सरकारी अस्पताल के डॉक्टर धरने पर बैठ गए है। इस दौरान डॉक्टरों ने ओपीडी सेवाएं बंद कर दी है। हड़ताल में नर्स के साथ अन्य स्टाफ के कर्मी धरने पर बैठ गए है। डॉक्टरों का कहना है कि मोहाली विजिलेंस ने सरकारी अस्पताल में तैनात कर्मचारी को गैरकानूनी तरीके से गिरफ्तार किया, जिसका विरोध किया जा रहा है। डॉक्टरों का कहना है कि कल भी ओपीडी सर्विस बंद रहेगी। हालांकि इमरजेंसी सेवा जारी रहेगी। ऐसे में कल लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।
उन्होंने बताया कि बठिंडा की ओर से लिंग परीक्षण के लिए 7 सदस्यीय टीम का गठन किया गया था, जोकि टीम कल बठिंडा से लिंग परीक्षण मोबाइल में छापेमारी करने के लिए गई थी। इस टीम में सरकारी अस्पताल के कर्मचारी भी शामिल थे। आरोप है कि विजिलेंस द्वारा कर्मी पर ही मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया, जिसका किसी भी तरह का कोई दोष नहीं था।
जिसके संबंध में सरकारी अस्पताल में सीएमओ और लिंग जांच टीम के प्रभारी से पूछा गया तो उन्होंने भी कोई जवाब नहीं दिया और न ही कर्मचारी का पक्ष लिया। उन्होंने कहा कि बेकसूर कर्मी को गिरफ्तार करने के चलते वह आज उसके समर्थन में उतरे है और सरकारी अस्पताल में धरना लगाकर हड़ताल की गई है। उनका कहना है कि जब तक कर्मचारी को रिहा नहीं किया जाएगा, हमारी हड़ताल इसी तरह जारी रहेगी।