अबोहर : नई आबादी गली नंबर 13 निवासी एक फिजियोथैरेपी डॉक्टर ने दंपती से परेशान होकर आत्महत्या कर ली। घटना का पता जब परिजनों को चला तो उन्होंने नर सेवा नारायण सेवा समिति के प्रधान राजू चराया व शैरी नरूला को बताया। जिसके बाद वह मौके पर पहुंचे और सिटी नंबर 2 की पुलिस को सूचित किया। सूचना पर ASI भूपेंद्र सिंह मौके पर पहुंचे और शव को नीचे उतारकर सरकारी अस्पताल पहुंचाया। मृतक के पास से एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिस पर दंपती का नाम लिखा गया है। जिसे पुलिस ने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। मृतक दिनेश कुमार लखीरा (25) पुत्र हरी शंकर के भाई मुकेश ने बताया कि वह जब सुबह उठे तो देखा भाई का शव घर में ही बनी क्लीनिक में लटक रहा था, जिसके बाद उसने इस बाबत नर सेवा समिति के प्रधान को सूचना दी। इस दौरान शव के पास से एक सुसाइड नोट मिला।
जिसमें दिनेश कुमार ने लिखा है कि उससे नई आबादी निवासी एक दंपती ने किसी कंपनी में 25 लाख रुपए इन्वेस्ट करवाए थे। जिसके बाद कंपनी भाग गई। इस 25 लाख में कुछ पैसे उसके और कुछ अन्य लोगों के थे। कंपनी भागने के बाद जिन लोगों ने पैसे लगाए थे, वह उसे परेशान करने लगे। मृतक ने 25 लाख रुपए दंपती से मांगे, लेकिन दंपती ने पैसे देने से इनकार कर दिया। मृतक ने अपनी जीवन लीला समाप्त करने का जिम्मेदार उक्त दंपती को ठहराया है। ASI भूपेंद्र सिंह ने बताया कि परिजनों के बयानों के आधार पर कार्रवाई की जा रही है