अमृतसर : जिले में 2 पक्षों में विवाद का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार एक युवक ने कार अपने घर के बाहर सड़क पर खड़ी की हुई थी। इसी दौरान दूसरा युवक उसी जगह से गाड़ी निकालने लगा, तो उसने हॉर्न मारा। लेकिन उक्त गाड़ी में कोई नही था और कार की लाइटें जल रही थी। जिसके बाद दोनों पक्षों में हाथापाई हो गई और सन्नी नाम के युवक की पगड़ी उतर गई। परिवार न्याय की मांग कर रहा है।
युवक की मां का कहना है कि उसने बहुत गंदे शब्दों का इस्तेमाल किया और मुझे गाली भी निकाली। महिला ने कहा कि पुलिस की तरफ से जो बनती कार्रवाई की जाए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचकर गए और जांच शुरु कर दी। उनका कहना है कि सीसीटीवी कैमरों की जांच की जाएगी और उचित कार्रवाई की जाएगी।