अमृतसर : घरों में अक्सर छोटे-मोटे झगड़े होते रहते है। लेकिन ये छोटे-मोटे झगड़े कब खूनी विवाद में बदल जाते हैं, कोई नहीं जानता। ऐसा ही मामला अमृतसर के मोहकमपुरा से सामने आया है, जहां मामूली बात को लेकर पति-पत्नी का विवाद बढ़ गया। राजू ने जानकारी देते हुए बताया कि उसकी पत्नी अपनी बहन के साथ गई थी। राजू ने बताया कि जब रास्ते में उसकी पत्नी मिली तो उसने उसे घर जाने को कहा था। जिसे लेकर दोनों का झगड़ा हो गया।
जिसके बाद उसकी सास और साली ने उनके घर आ गई। जिसके बाद उन्होंने अपने रिश्तेदार भी बुला लिए और उन पर तेजधार हथियार से हमला किया। राजू ने बताया कि इस हमले में उसे और उसके भाई को गंभीर चोटें आई। जिन्हें इलाज के लिए अमृतसर सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पीड़ित परिवार ने पुलिस से न्याय की मांग की है और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। वहीं इस मामले में मुहकमपुरा थाने के जांच अधिकारी जतिंदर ने बताया कि उनके पास शिकायत आई है। उन्होंने घायल युवक को डाट लगाकर सिविल अस्पताल भेज दिया है और मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।