चंडीगढ़ : अजनाला में बीते दिन हुई घटना के बाद पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने आज प्रेस वार्ता की। जिसमें उन्होंने कल की घटना और अमृतपाल सिंह के बारे में बोलते हुए कहा कि उन्होंने पुलिस को शांतिपूर्ण धरने का आश्वासन दिया था, लेकिन उन्होंने पालकी साहिब को ढाल बनाकर हमला किया। इस दौरान पुलिसकर्मियों ने गुरु साहिब के प्रति सम्मान बनाए रखा। इसमें कई पुलिसकर्मी घायल हो गए।
उन्होंने कहा कि घायलों के बयान के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मामले दर्ज किए जाएंगे। उन्होंने आगे कहा कि अजनाला में जो कुछ भी हुआ उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। हम पंजाब में कानून व्यवस्था कायम रखेंगे। माहौल को खराब करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। तमाम वीडियो देखे जा रहे हैं। गुरु ग्रंथ साहिब की आड़ में हमला करना दुर्भाग्यपूर्ण घटना है।