पठानकोट/ अनमोल : पंजाब सरकार द्वारा पंजाब भर में कई एमिनेंट स्कूल बनाने को लेकर शिक्षा विभाग की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। इसके लिए 10 दिसंबर तक विद्यार्थी ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। 9 मार्च को हो रहे एंट्रेंस एग्जाम के बाद जो बच्चे मेरिट लिस्ट में आएंगे उन्हें इन स्कूलों में पड़ने का सुनहरी मौका दिया जाएगा ।
इन स्कूलों में बढ़िया पढ़ाई के साथ साथ स्विमिंग पूल, स्टेडियम, मल्टी पर्पज हाल सहित अन्य सुविधाएं भी प्रदान की जाएगी। पूरे पँजाब में 137 स्कूल बनाए जा रहे है और पठानकोट जिले में 2 एमिनेंट स्कूल जा रहे है।