लुधियानाः सिंधवा नहर में हिरण के बच्चे के गिरने का मामले सामने आया है। जिसके बाद उसे बचाने के लिए स्थानीय लोगों द्वारा कड़ी मशक्कत की गई। कड़ी मशक्कत के बाद हिरण के बच्चे को बाहर निकाला गया।
वीडियो देखने के लिए लिंक पर क्लिक करें
इसकी वीडियो भी सामने आई है। जिसमें देखा जा सकता है कि रस्सा डालकर हिरण को बाहर निकाला गया। दरअसल, लोगों ने पहले रस्सी डालकर हिरण के बच्चे को निकालने की कोशिश की, लेकिन रस्सी टूट जाने के कारण वह नहर में गिर गया। जिसके बाद दोबारा रस्सी डालकर उसे बाहर निकाला गया। नहर से बाहर निकालते ही लोगों ने जाल बिछाकर हिरण को काबू कर लिया। जिसके बाद रस्सी खोली गई।