लुधियानाः त्यौहारी सीजन में दुखद घटना सामने आई है। जहां भाई-बहन की मौत भैय्या दूज से पहले ही मौत हो गई। मिली जानकारी के मुताबिक भाई को बहन की मौत की खबर मिली। जिसके बाद उक्त भाई पत्नी से साथ बहन का शव देखने के लिए बाइक पर गया। बहन के शव को देखते ही भाई ने भी दम तोड़ दिया। मृतक की पहचान अशोक जैरथ के रूप में हुई है। इस घटना के बाद इलाके सहित परिवार के लोग सदमे में है। वहीं दोनों की लाशें एक साथ पड़ी देख परिवार का रो-रोकर हाल बेहाल है। बताया जा रहा है कि बहन का आज अंतिम संस्कार दिया जाएगा जबकि भाई के बच्चे विदेश है, जिनके आने पर अशोक जैरथ को अंतिम विदाई दी जाएगी।
