लुधियानाः महानगर के मोती नगर से बड़ी खबर सामने आई है। जहां पार्क से व्यक्ति का शव बरामद हुआ है। मृतक की पहचान 27 वर्षीय जोगिंदर निवासी शेखपुर के रूप में हुई है। मामले की जानकारी देते हुए मृतक के भाई जतिंदर कुमार ने कहा कि उसका भाई फैक्टरी में कटर चलाने का काम करता था। उन्होंने कहा कि सुबह उन्हें सूचना मिली थी कि उसके भाई का मोती नगर इलाके के पार्क में शव पड़ा हुआ है। पीड़ित ने बताया कि भाई शादीशुदा था और उसका 4 वर्षीय बेटा है। मृतक का नशे को लेकर कुछ माह पहले ईलाज हुआ था। वहीं आज सुबह भाई फैक्टरी में काम के लिए निकला था।
Punjab: Dead body of a person found in this area, watch video#Punjab #Dead #body #person #found #this #area #watch #video #Encounternews #JusticeForAzamKhan #RashmikaMandanna pic.twitter.com/KWYonoQzUd
— Encounter News (@Encounter_India) July 4, 2024
लेकिन कुछ देर बार उन्हें पार्क में भाई के शव की सूचना मिली थी। जिसके बाद मृतक के शव को कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल में रखवा दिया गया है। वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच में जुट गए। पुलिस अधिकारी ने बताया कि 112 पर उन्हें पार्क में व्यक्ति के शव की सूचना मिली थी। उन्होंने बताया कि शेखपुर निवासी जोगिंदर कुमार का शव बरामद हुआ है। उन्होंने कहा कि नशे से युवक की मौत के बारे में पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा। शव को कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल की मोर्चुरी में रखवा दिया गया है और मामले की गहनता से जांच की जा रही है।