अबोहरः गांव सरदारपुरा निवासी 26 वर्षीय युवक बीती रात गांव दुतारांवाली सेमनाले के पास घायल अवस्था में सड़क पर पड़ा मिला। जिसे उसके ही दोस्त ने सरकारी अस्पताल में दाखिल कराया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद सरकारी अस्पताल पहुंचे परिजनों ने उसकी हत्या के आरोप लगाए हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव सरदारपुरा निवासी करीब 26 वर्षीय जगदीश पुत्र दयाल चंद की बहन ने गत दिवस अबोहर के एक निजी अस्पताल में एक बच्चे को जन्म दिया है। इसी के चलते देर सायं जगदीश अस्पताल में मौजूद अपने परिजनों के लिए खाना लेकर गांव से शहर की ओर आ रहा था। थोड़ी देर बाद ही उसके दोस्त जजवीर सिंह को सूचना मिली कि जगदीश सड़क पर घायल अवस्था में पड़ा हुआ है।
जजवीर सिंह ने बताया कि जब वह मौके पर पहुंचा तो गांव दुतारांवाली सेमनाले के पास जगदीश घायल अवस्था में सड़क पर पड़ा था, जिसे उसने तुरंत अस्पताल दाखिल कराया। लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इधर, मौके पर पहुंचे जगदीश के परिजनों ने आरोप लगाया कि उसके बेटे की हत्या की गई है। क्योंकि कुछ दिन पहले ही गांव राजांवाली निवासी कुछ लोगों ने थाने में सरेआम उसे जान से मारने की धमकी दी थी। इधर, डीएसपी अवतार सिंह पुलिस पार्टी सहित मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल शुरू कर दी। उन्होंने बताया कि मामले की जांच जारी है और परिजनों के बयान के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।