मोहालीः खरड़ के निज्जर चौंक के पास से बड़ी खबर सामन आई है। जहां गंदे नाले के पास व्यक्ति की लाश बरामद हुई। दिन दहाड़े व्यक्ति की लाश मिलने से इलाके के लोगों में हड़कंप मच गया। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। जांच के दौरान पता चला है कि लाश काफी पुरानी है और गल चुकी है। बरामद हुए शव को लेकर हत्या की आंशका जताई जा रही है। हालांकि हत्या को लेकर पुलिस का कोई अधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। वहीं अभी तक शव की पहचान भी नहीं हो पाई है।
पंजाबः नाले के पास से लाश बरामद, हत्या की आंशका#viralvideo #TwitterX #SushilModiDied #india #crime #support pic.twitter.com/lwpvwyNzzE
— Encounter News (@Encounter_India) May 14, 2024