चंडीगढ़ः मनी लॉन्ड्रिंग मामले में फंसे कांग्रेस विधायक सुखपाल सिंह खैहरा की आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मोहाली कोर्ट में पेशी हुई। जहां आज बैंकों के कर्मचारी गवाह के रूप में गवाही देने के लिए उपस्थित हुए। मोहाली कोर्ट ने संबंधित अधिकारियों को आदेश जारी किया है कि अगली तारीख पर विधायक को फिजीकल कोर्ट में पेश किया जाए। बता देंकि सुखपाल खैहरा को प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जमानत मिल चुकी थी। लेकिन 2015 के एक पुराने मामले में अभी उन्हें गिरफ्तार किया गया है। यह नशा तस्करी से जुड़ा हुआ मामला है। इस मामले में वह अभी पंजाब की नाभा जेल में बंद है।

- Advertisement -