लुधियाना। शहर में चोरी की वारदातें दिन व दिन बढ़ती ही जा रही है। आए दिन चोरी व लूट की खबरें सामने आती रहती है। इसी बीच लुधियाना जिले से एक खबर सामने आई है। जहां बाइक सवार लुटेरों ने कोरियर डिलिवरी ब्वॉय को लूट लिया है। जानकारी के अनुसार बाइक सवार तीन लुटेरों ने कोरियर डिलिवरी ब्वॉय से कैश लूट लिया।
कोरियर डिलिवरी ब्वॉय ने इस संबंध में थाना फोकल प्वाइंट की पुलिस में सूचना दी। जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी। जिसमें पुलिस ने आरोपियों की पहचान कर ली है। लूटेरों की पहचान प्रदीप सिंह, दीपक और मनदीप के रूप में हुई है।