Advertisements
Ad 6
Advertisements
Ad 8
Advertisements
Ad 7

Punjab: कल सुबह 8 बजे Counting होगी शुरू, कहीं थ्री तो कहीं 4 लेयर में Security तैनात, देखें वीडियो

Punjab: कल सुबह 8 बजे Counting होगी शुरू, कहीं थ्री तो कहीं 4 लेयर में Security तैनात, देखें वीडियो Punjab: कल सुबह 8 बजे Counting होगी शुरू, कहीं थ्री तो कहीं 4 लेयर में Security तैनात, देखें वीडियो

लुधियानाः देश भर में लोकसभा चुनावों के नतीजों की गिनती कल सुबह 8 बजे से शुरू हो जाएंगी। वहीं पंजाब में लोकसभा चुनावों के नतीजों को लेकर कहीं थ्री और कहीं 4 लेयर में सिक्योरिटी तैनात की गई है। वहीं जालंधर की बात करें तो मतगणना केंद्र राजकीय कला एवं खेल महाविद्यालय, राजकीय पटवार विद्यालय, भू-अभिलेख निदेशक कार्यालय और राजकीय खेल विद्यालय छात्रावास में बनाया गया है। मिली जानकारी के अनुसार चुनावों का रिजल्ट 17 से 20 राउंड में आएगा। सभी बिल्डिंग्स आसपास ही हैं। सुरक्षा के लिए पुलिस, सीआरपीएफ सहित कई टुकड़ियां तैनात की गई हैं। सेंटरों में सीसीटीवी, कैमरा बैकअप, निर्बाध बिजली आपूर्ति, अग्नि सुरक्षा के लिए कड़े प्रबंध किए गए हैं।

सुबह 9 बजे से जालंधर सीट के रुझान आने शुरू हो जाएंगे। इसे लेकर जिला चुनाव अधिकारी कम डीसी डॉ. हिमांशु अग्रवाल और पुलिस कमिश्नर राहुल एस की देखरेख में कड़े सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं। डीसी अग्रवाल ने कहा कि वोटिंग मशीनों के स्ट्रांग रूम में पंजाब पुलिस, राज्य सशस्त्र पुलिस और सीएपीएफ तीन प्रतियां सुरक्षा में रखी जाएंगी। चुनाव एवं मतगणना प्रक्रिया के दौरान किसी को भी हस्तक्षेप की इजाजत नहीं दी जायेगी। इसी तरह से लुधियाना में मतगणना सेंटर में 4 लेयर में सिक्योरिटी तैनात की गई है। मामले की जानकारी देते हुए गलाडा ऑफिसर ओजस्वी अलंकार ने बताया कि स्ट्रोंग रूम के आगे सीसीटीवी कैमरे लगाए गए है, वहीं पैरामिल्ट्री फोर्स तैनात की गई है। जहां किसी अज्ञात व्यक्ति को आने की अनुमति नहीं होगी। 

वहीं लुधियाना में 14 जगहों पर काउंटिंग सेंटर बनाए गए है। वहीं PAU और सतगुरु राम सिंह पालिटेक्निक कालेज में वोटों की गिनती होगी। फिलहाल EVM मशीनों को थ्री लेयर सुरक्षा के पहले में सुरक्षित रखा गया है। 900 कर्मचारी को वोटों की गिनती के लिए लगाया गया है। 1100 से अधिक सुरक्षा कर्मी मतगणना के दिन तैनात रहेंगे। कुल 1823 EVM और 6567 बैलेट यूनिट है। लोकसभा चुनाव में कुल 70 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया था जिनमें से 43 उम्मीदवार हिस्सा ले रहे है। कुल प्रत्येक काउटिंग सेंट्रल पर 14 टेबल लगाए जा रहे है। 

1823 पोलिंग बूथ थे बने

लुधियाना लोकसभा सीट में 9 विधानसभा हलके पड़ते है। इसमें हलका पश्चमी, पूर्वी, उत्तरीस दक्षिणी, सेट्रल, आत्म नगर, गिल, दाखा और जगराओं शामिल है। इन 9 विधानसभा हलकों में 1823 पोलिंग बूथ बनाए गए थे। जिला लुधियाना के पांच हलके साहनेवाल, पायल, खन्ना, रायकोट और समराला शामिल है। इन सभी की EVM मशीनेों को भी लुधियाना स्थित स्ट्रांग रूम में रखा गया है। 

इन अधिकारियों की लगी डयूटी

मतगणना केन्द्र खन्ना में एसडीएम खन्ना बलजिंदर सिंह ढिल्लों,समराला एसडीएम पीसीएस रजनीश अरोड़ा, साहनेवाल पीसीएस एसडीएम विकास हीरा, लुधियाना ईस्ट ज्वाइंट कमिश्नर नगर निगम चेतन, लुधियाना साउंथ  ज्वाइंट कमिश्नर पीसीएस नगर निगम  इंद्रपाल,आत्म नगर ज्वाइंट कमिश्नर नगर निगम  परमदीप सिंह, लुधियाना केन्द्रीय एडिश्नल चीफ एडमिस्ट्रेशन ग्लाडा IAS ओजस्वी, लुधियाना पश्चमी एडीसी (अबर्न डिवेल्पमेंट) रूपिंदरपाल सिंह, लुधियाना नार्थ पीसीएस डा. अंकुर महेन्द्रू, लुधियाना गिल RTO रमनदीप सिंह हीर, पायल एसडीएम चरणजीत सिंह, दाखा एसडीएम वेस्ट डा. दीपक भाटिया, रायकोट एसडीएम बेअंत सिंह सिद्धू और जगराओं में एसडीएम गुरबीर सिंह कोहली तैनात है।  

इन मतदान केन्द्रों में होगी मतगणना

लुधियाना ईस्ट-डा. जसमेर सिंह हाल पीएयू
लुधियाना वेस्ट-जिम्नेजियम हाल फस्ट फ्लोर पीएयू
लुधियाना नार्थ-सरकारी सीनियर सकेंडरी स्मार्ट स्कूल पीएयू
लुधियाना साउथ-जिम्नेजियम हाल ग्राउंड फ्लोर पीएयू
लुधियाना सेंट्रल-जिम्नेजियम हाल ग्राउंड फ्लोर पीएयू
आत्म नगर-डा. जसमेर सिंह हाल पीएयू
गिल-एसआरएस सरकारी पालिटेक्निकल ऋषि नगर
जगराओं-डा. डीएस देव परीक्षा हाल पीएयू
दाखा-सुखदेव सिंह भवन पीएयू
रायकोट-गुरु नानक देव पालिटेक्निकल कालेज 
खन्ना-गुरु नानक देव पालिटेक्निकल कालेज
समराला-गुरु नानक देव पालिटेक्निकल कालेज
साहनेवाल-परीक्षा हाल गुरु नानक देव पालिटेक्निकल कालेज
पायल-दूसरी मंजिल मैकेनिकल विभाग जीएनई कालेज

Disclaimer: All news on Encounter India are computer generated and provided by third party sources, so read carefully and Encounter India will not be responsible for any issue.


Encounter India 24 Years Celebration
Add a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page